हनुमानगढ़. जिले की भादरा तहसील के गांव शिवदनपुरा में तीन हत्याओं से सनसनी फैल गई है. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटों की निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. वहीं, अब आरोपी ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. जिसके बाद उसे भादरा तहसील के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. यहां आरोपी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पत्नी और बच्चों के शवों का मंगलवार को होगा पोस्टमार्टम
वहीं, भिरानी थाना पुलिस ने भादरा सीएचसी की मोर्चरी में तीनों शवों को रखवाया है. जहां उनका मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा. इस संबंध में मृतका के चाचा बहादुर राम और मां अमरपति पत्नी ओमप्रकाश निवासी रायसिंहपुरा, तहसील नोहर ने चतर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
पत्नी और 2 बेटों की हत्या कर आरोपी ने की खुदखुशी की कोशिश पढ़ें-टोंक : बजरी खनन के खेल में 'खाकी' पर गिरी गाज, SHO सहित 5 पुलिसकर्मी निलंबित
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव शिवदानपुरा बुढ़ेर निवासी चतर सिंह जाट (35) पुत्र इंद्राज सिंह का विवाह करीब दस साल पहले सुमन से हुआ था. उनके दो पुत्र विनोद (8) और कार्तिक (5) थे. पिछले कुछ समय से चतर सिंह पत्नी के चरित्र पर संदेह करने लगा था.
इस कारण दंपती में आए दिन झगड़ा भी होता था. गृह क्लेश को शांत करने के लिए परिजनों ने दोनों को कई बार समझाया भी था, लेकिन सोमवार रात करीब 9 बजे उसने सोते समय पत्नी और दोनों बच्चों का गला काटकर हत्या कर दी. जिसके बाद वह अपने पिता इंद्राज सिंह जाट के पास गया, जो उनसे अलग रहते थे. उन्हें वारदात की जानकारी दी और मौके से फरार हो गया.
पढ़ें-4 साल पहले जिस झील में डूबने से पिता की हुई थी मौत, उसी में मिली लापता बेटे की लाश
वहीं, घबराए पिता ने गांव के सरपंच और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. इसके बाद भिरानी थाना प्रभारी राजाराम लेघा और डीएसपी राजेंद्र मीणा मौके पर पहुंचे. रात को करीब सवा एक बजे के बाद एसपी राशि डोगरा भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी चतर सिंह की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी आरोपी का कुछ पता नहीं चल पाया है.
मृतका सुमन का पीहर नोहर तहसील के गांव रायसिंहपुरा में है. उसके पिता की मौत कई बरस पहले हो चुकी थी. वारदात की सूचना मिलने पर गांव शिवदानपुरा बुढ़ेर पहुंची मृतका की माता अमरपति का रो-रो कर बुरा हाल था. बेटी और दो दोहितों के शव देखकर वह बदहवाश सी हो गई.
आरोपी ने की खुदखुशी करने की कोशिश
बता दें कि अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या करने वाले आरोपी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. जिसके बाद उसे भादरा के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर है.