राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एटीएम में लूट के प्रयास का आरोपी 15 घण्टे में गिरफ्तार - Looting attempt in Hanumangarh

हनुमानगढ़ में देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने एसबीआई के एटीएम में लूट का प्रयास किया था. जिसके बाद जक्शन पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 15 घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Junction police, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
हनुमानगढ़ में लूट का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 12, 2021, 10:31 PM IST

हनुमानगढ़.जिला जंक्शन के एसबीआई के एटीएम में सोमवार की देर रात को एक अज्ञात व्यक्ति ने लूट का प्रयास किया. जिसके बाद जक्शन पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए 15 घण्टों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि देर रात को सूरतगढ़ मार्ग पर स्थित एसबीआई के एटीएम में एक युवक की ओर से एटीएम सायरन की तारों को तोड़ कर लूट करने का प्रयास किया गया था, लेकिन उसी वक्त एटीएम उपभोक्ता एटीएम में आ गया और वो अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सका. इस दौरान आरोपी स्थिति भांप कर वहां से फरार हो गया और एटीएम सुरक्षित बच गया. जक्शन थानाप्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें-सीटू और जनवादी महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन, कृषि कानून वापस लेने की उठाई मांग

गौरतलब है कि क्षेत्र में ATM लूट के पूर्व में भी काफी बार प्रयास हो चुके है और पुलिस प्रशासन की ओर से ATM की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैंक शाखा मैनेजरों से मीटिंग्स भी की गई थी, लेकिन धरातल पर कुछ खास नही हुआ और आए दिन एटीएम लूट और लूट के प्रयासों ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर से सवालिया निशान लगा दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details