हनुमानगढ़.जिला जंक्शन के एसबीआई के एटीएम में सोमवार की देर रात को एक अज्ञात व्यक्ति ने लूट का प्रयास किया. जिसके बाद जक्शन पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए 15 घण्टों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि देर रात को सूरतगढ़ मार्ग पर स्थित एसबीआई के एटीएम में एक युवक की ओर से एटीएम सायरन की तारों को तोड़ कर लूट करने का प्रयास किया गया था, लेकिन उसी वक्त एटीएम उपभोक्ता एटीएम में आ गया और वो अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सका. इस दौरान आरोपी स्थिति भांप कर वहां से फरार हो गया और एटीएम सुरक्षित बच गया. जक्शन थानाप्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है.