राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राशन डिपो संचालक के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, मनमर्जी और गलत हरकतें करने का आरोप - rajasthan

जिले की ग्राम पंचायत हरूप हरिपुरा के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिपो संचालक के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि डिपो संचालक लगातार अपनी मनमर्जी कर रहा है. वहीं, महिलाओं ने आरोप लगाया है कि डिपो संचालक महिलाओं के साथ गलत हरकत करता है. मशीन पर अंगूठा लगाने के बहाने उनका हाथ पकड़ लेता है और देर तक हाथ नहीं छोड़ता.

Villagers protest

By

Published : Jul 29, 2019, 6:03 PM IST

हनुमानगढ़.जिले की ग्राम पंचायत हरूप हरिपुरा के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिपो संचालक के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि डिपो संचालक अपनी मनमर्जी करता है और उनका राशन उन्हें समय पर नहीं देता है. ऐसे में ग्रामीणों की मांग है कि डिपो संचालक को वहां से हटाया जाए.

ग्रामीणों का प्रदर्शन

बता दें, जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि डिपो संचालक लगातार अपनी मनमर्जी कर रहा है. पहले भी इसके बारे में कई बार शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसके बाद उसका लाइसेंस निरस्त हुआ था. लेकिन, अधिकारियों से सांठ गांठ कर दोबारा राशन डिपो पर काबिज हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि डिपो संचालक लंबे समय तक उनका राशन नहीं देता, इसके साथ ही महिलाओं से अभद्रता करता है. यहां तक कि मारपीट भी करता है.

यह भी पढ़ेंःहनुमानगढ़ : नगरपरिषद का बिगड़ा सिस्टम, शहर में गंदगी से अटे पड़े हैं नाले

वहीं, महिलाओं ने आरोप लगाया है कि डिपो संचालक महिलाओं के साथ गलत हरकत करता है. मशीन पर अंगूठा लगाने के बहाने उनका हाथ पकड़ लेता है और देर तक हाथ नहीं छोड़ता. पहले भी कई बार महिलाओं से छेड़खानी का मामला भी आ चुका है, लेकिन प्रशासन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी की अगर डिपो संचालक को नहीं हटाया जाता है, तो ऐसे में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details