हनुमानगढ़.जिले की ग्राम पंचायत हरूप हरिपुरा के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिपो संचालक के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि डिपो संचालक अपनी मनमर्जी करता है और उनका राशन उन्हें समय पर नहीं देता है. ऐसे में ग्रामीणों की मांग है कि डिपो संचालक को वहां से हटाया जाए.
बता दें, जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि डिपो संचालक लगातार अपनी मनमर्जी कर रहा है. पहले भी इसके बारे में कई बार शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसके बाद उसका लाइसेंस निरस्त हुआ था. लेकिन, अधिकारियों से सांठ गांठ कर दोबारा राशन डिपो पर काबिज हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि डिपो संचालक लंबे समय तक उनका राशन नहीं देता, इसके साथ ही महिलाओं से अभद्रता करता है. यहां तक कि मारपीट भी करता है.