हनुमानगढ़.संगरिया थाना क्षेत्र में 16 अप्रैल को सादुल ब्रांच नहर में संगरिया पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी. इस पर पुलिस ने टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की और आरोपी विजय चौधरी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो खुलासा हुआ, आरोपी और मृतक दोनों दोस्त थे. दोनों रोजना शराब पीते थे. शराब लाने को लेकर झगड़ा हो गया था और मृतक ने शराब लाने के लिए मना कर दिया. इस पर उसे गुस्सा आ गया और उसने लाठी व ईंट से हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया.