राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ा हादसा : नगर में गिरी जीप, तीन के शव बाहर निकाले...दो की तलाश जारी - Indira Gandhi Canal

हनुमानगढ़ से निकलने वाली इंदिरा गांधी नहर (Indira Gandhi Canal) में संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी जीप में एक बच्ची सहित दो महिलाओं के शव आपदा प्रबंधन की टीम ने बाहर निकाल लिए हैं, जबकि दो की तलाश जारी है.

accident in hanumangarh
हनुमानगढ़ हादसा

By

Published : Aug 1, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 10:39 PM IST

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ में आज रविवार को बड़ा हादसा हो गया. टाउन पुलिस थाना क्षेत्र के गांव रणजीतपुरा के पास 50 आरडी पुल पर एक जीप नहर में गिर गई. जिसमें एक पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे सवार थे.

इस दौरान वहां से बाइक पर गुजर रहे पिता-पुत्र ने नहर में जीप को गिरते देख लिया व पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची लखूवाली चौकी पुलिस ने आपदा प्रबंधन की टीम को हनुमानगढ़ से बुलाकर नहर में गिरी जीप व उसमें सवार पांचों जनों की तलाश शुरू की.

हनुमानगढ़ हादसा अब तक तीन की मौत...

लगभग 6 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद टीम ने जीप व दो महिलाओं और एक बच्ची को बाहर निकाल लिया. वहीं, अन्य एक पुरूष व बच्ची की तलाश जारी है. आपदा प्रबंधन की टीम में शामिल संदीप कुमार, मुन्ना सिंह, बलकार सिंह, गोविंद सिंह, सुख चरण सिंह, हरीश प्रतीक, मंदिर सिंह एवं अन्य शामिल रहे.

पढ़ें :CM गहलोत ने लिखा केंद्रीय खान मंत्री को पत्र, यह है मांग

टीम के सदस्य संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जीप सवार सभी गांव भुरानपुरा के निवासी थे. तीन लोगों के शव निकाल लिए गए हैं, बाकियों की तलाश जारी है. साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जीप की गति काफी धीमी थी. जीप नहर में गिरने की क्या वजह रही, इसका पता नहीं चल पाया है.

पूनिया का ट्वीट...

पूनिया ने जताया दुख...

हनुमानगढ़ जिले के रणजीतपुरा गांव के निकट इंदिरा गांधी नहर में जीप गिरने से टिब्बी तहसील के ग्राम भूरानपुरा से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत का समाचार अत्यधिक दुखद है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.

Last Updated : Aug 1, 2021, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details