राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में किसानों की जमीन की नीलामी रद्द करवाने की मांग को लेकर AAP ने किया प्रदर्शन - जमीन की नीलामी रद्द करवाने की मांग

हनुमानगढ़ में किसानों की जमीन की नीलामी रद्द करवाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जंक्शन स्थित भूमि विकास बैंक के सामने 14 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं. इस मामले की प्रशासन की ओर से अभी तक सुनवाई नहीं की गई है. इस बीच किसानों को बलि के बकरे का प्रारूप बताते हुए बकरे को बैंक अधिकारी के कार्यलय में कुर्सी पर बैठाकर विरोध जताया है.

hnumangarh news, aap protested, farmer land auction
जमीन की नीलामी रद्द करवाने की मांग को लेकर AAP ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 2, 2021, 4:16 PM IST

हनुमानगढ़. क्षेत्र के किसानों की जमीन की नीलामी रद्द करवाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जंक्शन स्थित भूमि विकास बैंक के समक्ष पिछले 14 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन न तो शासन और ना ही प्रशासन की ओर से इम मामले की सुनवाई की जा रही है. फसल बीजान से लेकर बेचान तक किसान के हिस्से में आती है, तो परेशानियां ही परेशानियां. ऐसी ही परेशानी आन खड़ी है, हनुमानगढ़ जिले के नोहर क्षेत्र के किसानों के सामने, जहां भूमि विकास बैंक और अन्य बैंकों से कुछ किसानों द्वारा मुसीबत के समय में कर्ज लिया गया था, लेकिन कर्ज चुकता नहीं करने के चलते बैंकों ने 31 किसानों को उनकी जमीन नीलामी के नोटिस थमा दिया है.

जमीन की नीलामी रद्द करवाने की मांग को लेकर AAP ने किया प्रदर्शन

वहीं किसानों के समर्थन में 'आम आदमी पार्टी' उतर आई है. पार्टी कार्यकर्ता जमीन नीलामी रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 14 दिनों से जक्शन स्थित भूमि विकास बैंक के सामने धरने पर बैठे हैं. इन 14 दिनों में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध का हर तरीका अपनाया, किसान को बलि के बकरे का प्रारूप बताते हुए, बकरे को बैंक अधिकारी के कार्यलय में कुर्सी पर बैठाकर भी विरोध जताया. कभी गांधीवादी तरीके से, लेकिन कही सुनवाई नहीं हुई है. आप पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बेनीवाल ने सरकार द्वारा चुनावों में ऋण माफी योजना को खाली ढोल बताते हुए कि ऋण माफी तो दूर की बात सरकार किसानों से उनकी रोजी-रोटी का एक मात्र जरिया जमीन वो भी छीन रही है.

साथ ही बेनीवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि, जब तक नीलामी प्रक्रिया रद्द नहीं की जाती तब तक वे धरने से नहीं उठेंगे. चाहे साल भर भी क्यों ना लग जाए. हलांकि बेनीवाल ने ये भी कहा कि किसान परस्थियां के अनुरूप होने पर बैंक का कर्जा चुकाने को तैयार है, लेकिन बैंक अपनी हठधर्मिता छोड़ नहीं रहा है और अधिकारी एक ही बात कहते हैं कि ऊपर से आदेश है. वहीं बेनीवाल और किसानों ने बताया कि बैंक द्वारा नोहर क्षेत्र के 22, और 9 दूसरी जगह के किसानों की भूमि की नीलामी की जा रही है. इतना ही नहीं अब अन्य क्षेत्रों के काश्तकारों की भी जमीन की नीलामी की तैयारी भी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-धौलपुर में दबंगों ने किसान की पीट-पीटकर हत्या की, 6 से अधिक पर केस दर्ज

उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों की फेरहिस्त दिनों दिन बढ़ रही है, जिनकी जमीन की नीलामी कर उनसे रोजगार का साधन छीनने की तैयारी की जा रही है. वहीं किसानों की जमीन की नीलामी मामले ने कांग्रेस के किसान हितैषी और चुनावों में कर्ज माफी के दावों की असलियत भी सामने ला दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details