हनुमानगढ़. क्षेत्र के किसानों की जमीन की नीलामी रद्द करवाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जंक्शन स्थित भूमि विकास बैंक के समक्ष पिछले 14 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन न तो शासन और ना ही प्रशासन की ओर से इम मामले की सुनवाई की जा रही है. फसल बीजान से लेकर बेचान तक किसान के हिस्से में आती है, तो परेशानियां ही परेशानियां. ऐसी ही परेशानी आन खड़ी है, हनुमानगढ़ जिले के नोहर क्षेत्र के किसानों के सामने, जहां भूमि विकास बैंक और अन्य बैंकों से कुछ किसानों द्वारा मुसीबत के समय में कर्ज लिया गया था, लेकिन कर्ज चुकता नहीं करने के चलते बैंकों ने 31 किसानों को उनकी जमीन नीलामी के नोटिस थमा दिया है.
वहीं किसानों के समर्थन में 'आम आदमी पार्टी' उतर आई है. पार्टी कार्यकर्ता जमीन नीलामी रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 14 दिनों से जक्शन स्थित भूमि विकास बैंक के सामने धरने पर बैठे हैं. इन 14 दिनों में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध का हर तरीका अपनाया, किसान को बलि के बकरे का प्रारूप बताते हुए, बकरे को बैंक अधिकारी के कार्यलय में कुर्सी पर बैठाकर भी विरोध जताया. कभी गांधीवादी तरीके से, लेकिन कही सुनवाई नहीं हुई है. आप पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बेनीवाल ने सरकार द्वारा चुनावों में ऋण माफी योजना को खाली ढोल बताते हुए कि ऋण माफी तो दूर की बात सरकार किसानों से उनकी रोजी-रोटी का एक मात्र जरिया जमीन वो भी छीन रही है.