राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आधार कार्ड नहीं बनने से नाराज लोगों ने किया हंगामा

आधार कार्ड बनवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण बुधवार को लोगों ने हंगामा किया. आधार कार्ड न बनने से नाराज लोगों ने आधार केंद्र के संचालक पर मनमर्जी करने का आरोप लगाया. वहीं संचालक का कहना है कि शहर में आधार केंद्र कम होने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है.

आधार कार्ड नहीं बनने से नाराज लोगों ने किया हंगामा

By

Published : Jul 31, 2019, 1:37 PM IST

हनुमानगढ़. जंक्शन स्थित एसबीआई बैंक में आधार केंद्र में लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए उन्हें कई चक्कर लगवाए जा रहे हैं. कई दिनों से उन्हें अपना रोजगार छोड़कर लाइन में लगना पड़ रहा है. इसके बावजूद भी आधार कार्ड नहीं बन पाए.

लोगों का आरोप है कि आधार केंद्र का संचालक मनमर्जी कर रहा है. सिफारिश वाले लोगों के आधार कार्ड जल्दी बनाए जाते हैं और बिना सिफारिशी लोगों को रोज आधार केंद्र के चक्कर लगवाए जा रहे हैं.

आधार कार्ड नहीं बनने से नाराज लोगों ने किया हंगामा

वहीं, इस मामले में आधार केंद्र के संचालक का कहना है कि एक आधार कार्ड बनाने में 25 मिनट से ज्यादा समय लगता है. इस वजह से पूरे दिन में 25 आधार कार्ड ही बन पाते हैं. शहर में केवल तीन ही आधार केंद्र हैं. इस कारण ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार को लोगों की परेशानी दूर करने के लिए और अधिक आधार केंद्र खोलने चाहिए.

पढ़ें-सीकर : जीप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल


बता दें कि हनुमानगढ़ में केवल तीन आधार केंद्र ही हैं. उनमें से दो बैंकों में और एक पोस्ट ऑफिस में हैं. शहर में आधार केंद्रों की कमी और बैंकों में भीड़ होने के कारण लोगों को आधार कार्ड बनवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. परेशान लोगों ने सरकार से और अधिक आधार केंद्र खोलने की अपील की है. जिससे आधार कार्ड बनवाने में आ रही परेशानियों को दूर किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details