हनुमानगढ़.जिले के गोलूवाला कस्बे में महिला को जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जमानत पर छूटे दुष्कर्म के आरोपी ने महिला को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की.
पढ़ेंःइशारों ही इशारों में गहलोत की पायलट को नसीहत, CM बनना है तो करनी होगी वैल्यू आधारित राजनीति
जानकारी के अनुसार आरोपी गुरुवार देर रात महिला के घर पहुंचा और उसने घर के गेट के बाहर भारी मात्रा में केरोसिन छिड़क दिया. फिर उसके नाम से आवाज लगाकर महिला को बाहर बुलाया. जैसे ही महिला बाहर आई तो आरोपी ने छड़ी पर कपड़ा लपेटकर केरोसिन में आग लगा दी. सिंथेटिक कपड़ों ने तुरंत आग पकड़ ली जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई. महिला करीब 70 फीसदी तक झुलस गई. पीड़िता को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया. इतना ही नहीं आरोपी ने उसके कमरे के गेट पर रस्सी बांध दी ताकि गेट न खुल सके.
पढ़ेंःदौसा : प्रेम प्रसंग से नाराज होकर बेटी की हत्या करने वाला आरोपी पिता गिरफ्तार
घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी ओमप्रकाश सुथार ने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से मौका-मुआयना किया. यहां से एक खाली बोतल और कुछ अन्य सामान बरामद हुआ है, जो आग लगाने में इस्तेमाल किया गया. पुलिस घटनास्थल के पास लगे CCTV फुटेज भी खंगाल रही है, जिसमें पीड़ित के घर के बाहर घटना के बाद एक युवक धानमंडी में भागता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने आरोपी प्रदीप बिश्नोई को पकड़ लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ेंःराजस्थान विधानसभा बजट सत्र: अशोक गहलोत ने चिकित्सा, शिक्षा, खेल, कृषि और दूसरे क्षेत्रों के लिए की अहम घोषणाएं
बता दें कि पीड़ित ने दो साल पहले आरोपी प्रदीप बिश्नोई के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था. आरोपी प्रदीप फिलहाल जमानत पर था. ऐसे में पुलिस अब इस मामले को आग लगाकर हत्या किए जाने से जोड़कर देख रही है. गोलूवाला थाना प्रभारी ओमप्रकाश सुथार का कहना है कि पीड़िता की नानी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की हर एंगल से बारीकी से जांच की जा रही है. पीड़िता की नानी ने कहा कि महिला पिछले काफी समय से पति से अलग मेरे साथ रह रही थी और ब्यूटी पार्लर चलाकर गुजारा कर रही है.
वसुंधरा राजे ने उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ट्वीट करते हुए इस घटना की निंदा की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि
हनुमानगढ़ के गोलूवाला में दुष्कर्म के मामले में जमानत पर चल रहे एक बदमाश द्वारा पीड़िता को आग के हवाले कर देने की घटना बेहद निंदनीय है। आखिर कब तक कांग्रेस सरकार के कुशासन में हमारी बहन-बेटियां हैवानों की गंदी नियत का शिकार होती रहेगी?
गजेन्द्र सिंह शेखावत ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना
केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी इस मामले में गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि बेखौफ अपराधियों के दुस्साहस की पराकाष्ठा अगर देखनी है तो राजस्थान आइए! यहां के मुख्य्मंत्री जी के पास ही गृह विभाग भी है, जो अपनी राजनीति से मजबूर हैं और अपराध पर अंकुश लगाने में विफल हैं. हनुमानगढ़ में रेप का आरोपी जमानत मिलने पर पीड़िता को जिंदा जला देता है. अस्पताल में दाखिल पीड़िता दरअसल राज्य के लोगों की गंभीर और दयनीय स्थिति का प्रतिबिंब है. राज्य में अपराध की स्थिति दुखद एवं चिंताजनक है.
नशीली टैबलेट सहित एक आरोपी गिरफ्तार
हनुमानगढ़. जिले की गोलूवाला पुलिस ने नशीली टेबलेट सहित गांव ताखरां वाली निवासी एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. गोलूवाला थानाप्रभारी ओमप्रकाश सुथार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पर संदेह होने की वजह से कैंचियां क्षेत्र के पास तलाशी ली गई.
नशीली टैबलेट सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पढ़ेंःझुंझुनू में वेब सीरीज फॉलेन की शूटिंग, पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आईं दबंग गर्ल
तलाशी में आरोपी के कब्जे से एनडीपीएस घटकयुक्त 1200 नशीली टेबलेट बरामद हुई और आरोपी की पहचान कबीरदास पुत्र नंदराम नायक के रूप में हुई. जिसके बाद अब पूरे मामले की जांच हनुमानगढ़ जंक्शन थाना उप निरीक्षक विशु वर्मा करेंगी.
बता दें की भारत सरकार ने नशा मुक्त भारत अभियान चला रखा है, जिसके तहत जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे 'ऑपरेशन प्रहार और ऑपरेशन संजीवनी' के तहत ये कार्रवाई की है.