हनुमानगढ़.तेज रफ्तार का कहर किसी की जिंदगी पर भारी पड़ सकता है. ऐसा ही मामला हनुमानगढ़ से सामने आया है, जहां सड़क पार कर रही महिला को तेज रफ्तार बाइक सवार ने रौंद दिया. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह तेज स्पीड में आ रही बाइक ने महिला को टक्कर मार दी. हादसे का शिकार हुई महिला का निजी अस्पताल में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार, जंक्शन के मुख्य बस स्टैंड के पास मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक महिला को बुरी तरह रौंदते हुए फरार हो गए. मौके पर माजूद लोगों ने गंभीर हालत में महिला को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना जंक्शन बस स्टेंड के भारत पैट्रोल पंप के नजदीक की है.