राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : 'जासूस' कबूतर थाने के अंदर...आखिर क्यों, जानिए पूरी खबर - Rajasthan News

हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने एक संदिग्ध कबूतर को थाने में लाकर पिंजरे में बंद कर दिया है. बता दें, कि कबूतर के पांव में कुछ कोड वर्ड लिखे हुए थे और एक नाम भी लिखा हुआ है. इस मामले की जांच जयपुर इंटेलिजेंस ब्यूरो करेगी.

हनुमानगढ़ न्यूज  , Hanumangarh News
हनुमानगढ़ में मिला एक संदिग्ध कबूतर

By

Published : Feb 13, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 11:08 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में गुरुवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मामले के अनुसार एक कबूतर को थाने की हवा खानी पड़ गई. हनुमानगढ़ जंक्शन की सुरेशीया कॉलोनी में बुधवार रात को एक कबूतर किसी के घर पर आ गया था. लोगों ने जब इस कबूतर को पकड़ा तो उसके पांव में कुछ कोड वर्ड लिखे हुए थे और एक नाम भी लिखा हुआ है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने कबूतर को लाकर पिंजरे में बंद कर दिया.

हनुमानगढ़ में मिला एक संदिग्ध कबूतर

पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा के अनुसार किसी व्यक्ति ने एक कबूतर उन्हें ला कर दिया था और उसके पांव में कुछ कोड वर्ड लिखे हुए हैं और एक नाम भी लिखा हुआ है. शक के आधार पर उन्होंने इस मामले की सूचना जयपुर इंटेलिजेंस ब्यूरो को दे दी है और वे इसकी जांच पड़ताल करेंगे.

पढ़ें-16 सीसी और 17 CC का नोटिस के सवाल पर बोले धारीवाल- इसी के तहत होगी कार्रवाई, फांसी नहीं लगेगी

राशि डोगरा ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा कि कबूतर के पांव में जो कोड वर्ड और नाम लिखा हुआ है, वह क्या है. डोगरा ने बताया कि आगे की जांच पड़ताल जयपुर इंटेलिजेंस ब्यूरो करेगी और संभवतः इस कबूतर को जयपुर भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि जांच के बाद खुलासा हो पाएगा.

Last Updated : Feb 13, 2020, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details