राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ठगी का अजीबोगरीब मामला, लड़की की आवाज में ठगने वाला युवक गिरफ्तार

ठगी का अजीबोगरीब मामला हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र में सामने आया है. जंक्शन पुलिस ने चिस्तिया के कुलदीप सिंह नाम के व्यक्ति की इतला पर लड़की की आवाज में लोगों को इमोशनल कर अपने जाल में फंसाकर ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है.

fraud in Hanumangarh, Hanumangarh news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  हनुमानगढ़ में ठगी,  हनुमानगढ़ जंक्शन थाना,   हनुमानगढ़ में ठगी मामला
ठगी का मामला

By

Published : Aug 1, 2020, 7:54 PM IST

हनुमानगढ़. जिले के जंक्शन पुलिस ने लड़की की आवाज में ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही धारा 151 में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

लड़की की आवाज में ठगने वाला युवक गिरफ्तार

बता दें कि ये ठगी का अजीबोगरीब मामला हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र में सामने आया है. सुरेशिया इलाके का राहुल लड़की की आवाज निकालने में इतना माहिर है कि कोई भी फोन पर बात करता हुआ धोखा खा जाए. राहुल किसी भी परिवार की लडकी का नाम, पिता का नाम और फोन नंबर का जुगाड़ कर लड़की की आवाज में दूरभाष पर लोगों को अपने परिवार में किसी सदस्य के बीमार होने की झूठी कहानी गढ़ कर सामने वाले को इमोशनल करता था. फिर इलाज के नाम पैसो की मांग करता था.

पढ़ेंःभरतपुर : कामां में शिकारी गिरफ्तार, मृत खरगोश बराम

इस अजीबोगरीब ठगी का खुलासा तब हुआ, जब राहुल ने खुद को चिस्तिया के वार्ड 12 के निवासी इकबाल सिंह की लड़की बताकर हरियाणा के चौटाला के रहने वाले एक युवक से अपने पिता के इलाज के नाम पर 15 हजार रुपये की मांग की.

इतना ही नहीं राहुल ने युवक को भरोसा दिलाने के लिए इकबाल सिंह का फोन नंबर और पता भी युवक को बताया लेकिन चौटाला के युवक को उसकी बातों से शक हुआ. तो उसने इकबाल सिंह से सम्पर्क किया. जिस पर इस मामले का खुलासा हुआ.

पढ़ेंः भरतपुर के कामां में शराब ठेकों पर कार्रवाई, एक आरोपी हिरासत में

जिसके बाद इकबाल सिंह के बेटे कुलदीप ने जंक्शन थाने में सारी कहानी बताते हुए परिवाद दिया. जिस पर पुलिस ने उक्त ठग युवक का नम्बर ट्रेस कर उसको हिरासत में लिया है. साथ ही धारा 151 में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

लॉकडाउन के बाद अनलॉक होने पर ऑनलाइन ठगी के मामले एक दम से बढ़ गए है. हालांकि ऐसी ठगी का मामला क्षेत्र में पहली बार सामने आया है. Etv भारत सभी दर्शकों से अपील करता है कि जरूरतमन्द की मदद करें, लेकिन ऐसे ठगी के मामलों से समझदारी से निपटे और सावधान रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details