राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान - हनुमानगढ़ में ट्रक में लगी आग

हनुमानगढ़ के पल्लू पुलिस थाना क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट की वजह से चलते ट्रक में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. हालांकि, चालक और खलासी समय रहते ट्रक से कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई.

hanumangarh news, rajasthan news
हनुमानगढ़ में चलते ट्रक में लगी आग

By

Published : Oct 8, 2020, 5:25 PM IST

हनुमानगढ़.जिले के पल्लू पुलिस थाना क्षेत्र में पूरबसर और बरमसर गांव के बीच सड़क पर दौड़ रहे ट्रक में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. हालांकि, गनीमत रही कि चालक और खालसी समय रहते ट्रक से कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई.

वहीं, सूचना मिलने के बाद पल्लू पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद रावतसर तहसील की फायर ब्रिगेड खराब होने के कारण हनुमानगढ़ और नोहर से फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. उसके बाद घटनास्थल पर पहुंची हनुमानगढ़ और नोहर फायर ब्रिगेड की टीम ने पल्लू थाने के जवानों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. घंटों तक यहां जाम की स्थिति बनी रही.

हनुमानगढ़ में चलते ट्रक में लगी आग

ये भी पढ़ेंःदो दिवसीय दौरे में हनुमानगढ़ पहुंचे बीडी कल्ला, जनसुनवाई में सुनी समस्याएं

बता दें कि ट्रक में सरसों भरी हुई थी. जिसे हरियाणा के सिरसा से राजस्थान के बारां ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह से जल गया. वहीं, ट्रक में रखी सरसों भी जलकर खाक हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details