हनुमानगढ़.जिले के पल्लू पुलिस थाना क्षेत्र में पूरबसर और बरमसर गांव के बीच सड़क पर दौड़ रहे ट्रक में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. हालांकि, गनीमत रही कि चालक और खालसी समय रहते ट्रक से कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई.
वहीं, सूचना मिलने के बाद पल्लू पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद रावतसर तहसील की फायर ब्रिगेड खराब होने के कारण हनुमानगढ़ और नोहर से फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. उसके बाद घटनास्थल पर पहुंची हनुमानगढ़ और नोहर फायर ब्रिगेड की टीम ने पल्लू थाने के जवानों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. घंटों तक यहां जाम की स्थिति बनी रही.