हनुमानगढ़. जिला परिषद में डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर (जिला परियोजना समन्वयक) के पद पर कार्यरत महिला के साथ छेड़छाड़ करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में महिला अधिकारी ने जिला परिषद में ही कार्यरत सहकर्मी के खिलाफ महिला पुलिस थाने में राजकार्य में बाधा पहुंचाने, छेड़छाड़ करने और धमकी देने को लेकर मामला दर्ज कराया है.
पुलिस के अनुसार जिला परिषद में कार्यरत महिला अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह बुधवार को जिला परिषद कार्यालय में अपने चैम्बर में कार्य कर रही थी . करीब साढ़े 11 बजे कार्यालय में ही कार्यरत एक सहकर्मी वहां आया और बदतमीजी करने लगा. रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी ने नोटिस देने की बात को लेकर धमकी दी. रिपोर्ट में महिला ने बताया है कि सहकर्मी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. शोर सुनकर मौके पर और कर्मचारी भी पहुंचे और बीच-बचाव किया.