हनुमानगढ़. जिले में शनिवार को सामूहिक दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह कुछ वर्ष पहले महिला थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से हुई थी. कुछ समय बाद दोनों के बीच मनमुटाव रहने लग गया, जिसके बाद दोनों के बीच तलाक हो गया. इसके बाद महिला के रिश्तेदारों ने उसकी दूसरी शादी करवाई. शादी के कुछ दिनों बाद उसके पति और अन्य 2 लोगों ने दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे.
पढ़ें-चूरू: नागालैंड की महिला से दुष्कर्म मामले में 2 गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देकर बुलाया था राजस्थान
महिला ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उससे 10 लाख रुपए ट्रैक्टर खरीदने के लिए मांगने लगे, जिसपर पीड़िता ने मना कर दिया. इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला के मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया. महिला ने घटना की सूचना महिला थाना पुलिस में दर्ज करवाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. इसी बीच आरोपियों ने पीड़िता को केस वापस लेने के लिए धमकी देने लगे.
पीड़िता ने बताया कि केस वापस लेने के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को कई बार पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान पीड़िता के पति ने महिला की अश्लील वीडियो बना ली और उसे आरोपियों के पास भेज दिया. इसके बाद आरोपी आए दिन महिला को वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देते रहे. महिला ने बताया कि एक दिन आरोपी उसके घर में जबरदस्ती घुस आए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और कुछ पेय पदार्थ पिला दिया.
महिला ने रिपोर्ट में बताया कि घटना के दो दिन बाद महिला का गर्भपात हो गया. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस थाना में 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.