हनुमानगढ़. जिले के भादरा तहसील में सुरजाराम ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे. जिन्होंने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. साथ ही आजादी के बाद भी तहसील लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर्य रहते थे. जिनका सोमवार को 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन के बाद से गांव में शोक की लहर है.
वहीं उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार को उनके पैतृक गांव में ही किया जाएगा. जिसकी प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. स्वतंत्रता सेनानी सुरजाराम करीब 1 वर्ष पहले जब जिला कलेक्टर से मिले थे, तब उन्होंने इच्छा जताई थी कि उनके गांव का और रेलवे स्टेशन का नाम उनके नाम से रखा जाए, लेकिन उनकी इच्छा अभी तक पूरी नहीं हुई.