राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में 95 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी सुरजा राम आर्य का हुआ निधन, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार - Hanumangarh freedom fighter dies

हनुमानगढ़ के भादरा तहसील में स्वतंत्रता सेनानी सुरजा राम आर्य का 95 वर्ष की आयु में निधन होने से गांव में शोक की लहर है, सुरजा राम आर्य का अंतिम संस्कार मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में ही किया जाएगा. जिसमें जिला कलेक्टर सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

हनुमानगढ़ स्वतंत्रता सेनानी  , Hanumangarh news
हनुमानगढ़ में 95 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी सुरजा राम आर्य का हुआ निधन

By

Published : Dec 9, 2019, 11:34 PM IST

हनुमानगढ़. जिले के भादरा तहसील में सुरजाराम ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे. जिन्होंने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. साथ ही आजादी के बाद भी तहसील लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर्य रहते थे. जिनका सोमवार को 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन के बाद से गांव में शोक की लहर है.

हनुमानगढ़ में 95 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी सुरजा राम आर्य का हुआ निधन

वहीं उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार को उनके पैतृक गांव में ही किया जाएगा. जिसकी प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. स्वतंत्रता सेनानी सुरजाराम करीब 1 वर्ष पहले जब जिला कलेक्टर से मिले थे, तब उन्होंने इच्छा जताई थी कि उनके गांव का और रेलवे स्टेशन का नाम उनके नाम से रखा जाए, लेकिन उनकी इच्छा अभी तक पूरी नहीं हुई.

पढ़ेः हनुमानगढ़ में मानवता शर्मसार, मां अपनी बच्ची को छोड़कर हुई फरार

वहीं उनके पुत्र उनकी अंतिम इच्छा पूरी करवाने के लिए सरकार से मांग करेंगे कि उनके के नाम पर गांव और रेलवे स्टेशन का नाम रखा जाए. वहीं उनके पुत्र भूपाल सिंह ने बताया कि उनके पिता ने गांव में कई स्कूल बनवाए. साथ ही बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया. साथ ही विद्यालय की कब्जा की हुई जमीन को संघर्ष करके छुड़वाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details