हनुमानगढ़.जिला स्पेशल पुलिस टीम व टाउन थाना पुलिस ने 9 क्विंटल डोडा पोस्त को पकड़ा है. लॉकडाउन में खाने-पीने की वस्तुओं की छूट का तस्कर फायदा उठा रहे हैं. जिसके तहत डोडा पोस्त को तरबूज में छुपाकर ले जाया जा रहा था.
9 क्विंटल 10 किलो डोडा पोस्त जब्त टाउन थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में प्रथम दृष्टया जो जानकारी मिली हैं, उस हिसाब से ये ट्रक चितौड़गढ़ से आ रहा था. जिसे तस्कर श्रीगंगानगर जिले में लेकर जा रहे थे. इस कार्रवाई में दो आरोपियों सहित तरबूज से भरे कैंटर से करीब 9 क्विंटल 10 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया. वहीं कैंटर गाड़ी का नंबर श्रीगांनगर का है. अब पुलिस मुख्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस यह जानने में जुटी है कि नशे की इतनी बड़ी खेप किसकी है और किसको सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी. कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है. पुलिस मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है. जिले में जहां सामान्य अपराधों में कमी आई है.
यह भी पढे़ं.जयपुर: राशन की दुकानों पर नहीं मिल रही चना दाल, उपभोक्ताओं दोबारा लगाने पड़ेंगे चक्कर
वहीं जिले में शराब, चिट्ठा, डोडा पोस्त की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, पुलिस हाईवे, सड़कों और शहरों में जगह-जगह नाकाबंदी कर कड़ी चौकसी कर रही है, लेकिन आए दिन जिस तरह से तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. ये तस्करी एक राज्य से दूसरे राज्यों में की जा रही है. ये तस्कर इतना लंबा सफर बेखौफ पार कर कैसे दूसरे राज्यों में प्रवेश कर रहे हैं, ये एक सवाल है. राजस्थान में चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में डोडा पोस्त की बड़े स्तर पर खेती होती है. राजस्थान सरकार ने इसे प्रतिबंधित कर दिया है, लेकिन तब से लेकर आज तक इसकी तस्करी पर रोक नहीं लगी है.