ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली में डटे किसानों के लिए हनुमानगढ़ से भेजा गया 50 क्विंटल गाजर का हलवा और खोया का लड्डुओं - किसान आंदोलन

दिल्ली में डटे किसानों के लिए हनुमानगढ़ के टिब्बी कस्बे में, जहां गुरुद्वारा सभा की ओर से 50 क्विंटल गाजर का हलवा और खोया के लड्डुओं का एक ट्रक दिल्ली रवाना किया गया.

Hanumangarh news, किसान आंदोलन
हनुमानगढ़ से भेजा गया 50 क्विंटल गाजर दिल्ली
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 2:32 PM IST

हनुमानगढ़.कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर डटे धरतीपुत्रों के लिए किसान परिवार तन-मन-धन से उनका साथ दे रहे हैं. किसानों को घर की कमी नहीं महसूस हो और घर जैसा जायका मिलता रहे. इसलिए ग्रामीण और सामाजिक संस्थाए उनके लिए सीजनल खाने-पीने की वस्तुओं से लेकर हर संभव आर्थिक मदद भी पहुंचा रहे हैं. ऐसा ही किया है टिब्बी कस्बे में, जहां गुरुद्वारा सभा की ओर से 50 क्विंटल गाजर का हलवा और खोया के लड्डुओं का एक ट्रक दिल्ली रवाना किया गया.

एक तरफ जहां किसान कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से अपने-अपने घरों से दूर दिल्ली बॉर्डर पर डेरा जमाए बैठे हैं. वहीं किसान परिवारों ने घरों से मोर्चा संभाल रखा है. दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों की सेहत ओर तंदुरुस्ती को मद्देनजर रखते हुए उनके खाने-पीने की वस्तुएं किसानों तक पहुंचा रहे हैं. ऐसा ही सेवा भाव का जज्बा सामने आया हनुमानगढ जिले के टिब्बी कस्बे में, जहां श्री गुरद्वारा सिंह सभा की ओर से 50 क्विंटल गाजर का हलवा और खोया के लड्डुओं का एक ट्रक दिल्ली रवाना किया.

यह भी पढ़ें.निकाय प्रमुखों के चुनाव में बूंदी, हनुमानगढ़ और जालोर में शत प्रतिशत रहा कांग्रेस पदाधिकारियों का परफॉर्मेंस

बता दें कि सभी के आर्थिक सहयोग से कस्बे की महिलाओं, पुरुषों ने कई दिनों की मेहनत के चलते आपसी सहयोग से हलवा और लड्डू तैयार किए. उनका कहना है कि किसान भाई उनके लिए अपना घर-परिवार, काम-काज छोड़कर इतनी सर्दी में बॉर्डर पर बैठे है. वे उनका भी फर्ज बनता है कि वे अपने किसान भाइयों की सेहत का ध्यान रखे. साथ ही उन्होंने सरकार से शीघ्र ही किसानों की मांगे मानकर आंदोलन को खत्म करवाने की अपील भी की. जिससे इतने दिनों से घर से दूर बैठे. किसान अपने परिवार के पास घर वापिस आ जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details