राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ स्पेशल टीम ने नशीली दवाओं के साथ युवक को किया गिरफ्तार - हनुमानगढ़ न्यूज

हनुमानगढ़ पुलिस की स्पेशल टीम और जंक्शन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को 4730 नशीली टेबलेट और कैप्सूल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से नशीली दवा के बारे में जानकारी खंगाल रही है.

हनुमानगढ़ न्यूज, hanumangarh news
नशीली दवा सहित एक गिरफ़्तार

By

Published : Feb 6, 2020, 5:26 PM IST

हनुमानगढ़.जिला स्पेशल टीम और जंक्शन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक युवक से 4730 नशीली टेबलेट और कैप्सूल बरामद करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है कि नशीली दवा कहां से लाई गई थी और कहां ले जानी थी.

नशीली दवा सहित एक गिरफ़्तार

एसआई विशु वर्मा के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि जिले के चुनाव फाटक के पास नशीली दवा की खेप लाई जा रही है, जिस पर उन्होंने नाकाबंदी कर के राजेंद्र नाम के युवक को 4730 नशीली टेबलेट और कैप्सूल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: दुखदः नहीं रहीं राजस्थानी अभिनेत्री और नृत्यांगना अनिता भाटी, सड़क हादसे में मौत

जानकारी के अनुसार युवक जंक्शन के आरसीपी कॉलोनी का रहने वाला है और चूना फाटक से आगे निकलकर शिव मंदिर रोड पर उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और युवक से पूछताछ की जा रही है कि वह नशीली दवा कहां से लाया था और कहां सप्लाई की जानी थी.

हनुमानगढ़ पुलिस की स्पेशल टीम लगातार नशे कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उनकी मंशा यही है कि जो नशे का कारोबार फैला हुआ है, उनके मुख्य सप्लायर कहां कहां छुपे हुए हैं उनको वे सामने लाएंगे और इस नशे को जड़ से समाप्त करने की कोशिश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details