हनुमानगढ़. परिलका गांव के पास बस और कार की भिड़ंत हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
हनुमानगढ़ में बस और कार की टक्कर, 4 की मौत - Hanumangarh accident
हनुमानगढ़ में रविवार को भीषण सड़क हादसा (Hanumangarh accident) हो गया. एक बस और कार की टक्कर (bus and car collision) में 4 लोगों की मौत हो गई.
हनुमानगढ़ में बस और कार की टक्कर
रोडवेज बस और कार की भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दुर्घटना में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. एक गंभीर घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है. सभी मृतक हरियाणा भटुकला गांव के रहने वाले थे. हादसा इतना भयानक था कि शव कार में फंस गए. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को काटकर सभी शव निकाला. इस दौरान सभी शव भी क्षत-विक्षत हो गए.
Last Updated : Aug 15, 2021, 9:27 PM IST