हनुमानगढ़.पीलीबंगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी इंडियन ऑयल लोगो (Logo) का प्रयोग कर कैंटर में अवैध रूप से मिलावटी डीजल परिवहन करते चार आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है. साथ ही एक टैंकर और एस्कॉर्ट करने वाली कार भी जब्त की है.
पीलीबंगा थाना प्रभारी इंद्र सिंह ने बताया, एसपी प्रीति जैन के आदेशानुसार अवैध कार्यों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र और रणवीर सिंह मीणा वृत्ताधिकारी रावतसर के निर्देशन पर एएसआई भूप सिंह तरड़ पुलिस चौकी जाखड़ावाली टीम ने जिला विशेष टीम के कांस्टेबल सुलेन्द्र की सूचना पर टैकर नं. एचआर- 39 ई- 2422 में करीब 2,800 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ मिलावटी डीजल परिवहन करने और टैंकर की एस्कॉर्ट करने पर कार ह्यूण्डई वैन्यू रजि. नंबर एचआर- 20 एएस- 5477 को डिटेन किया. साथ ही ट्रक रुकवाकर पूछताछ की गई. इस पर पाया गया कि आरोपी हरियाणा के अग्रोहा से तेल का अवैध परिवहन कर लाए हैं. खास बात ये है कि काफी हाईटेक तरीके से अवैध तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था. टैंकर को एक कार एस्कोर्ट कर रही थी और टैंकर पर सरकारी इंडियन ऑयल के लोगो (Logo) का इस्तेमाल किया जा रहा था, ताकि किसी को शक न हो.