राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: गोलूवाला थाना क्षेत्र में स्थित खुला बंदी शिविर से अपराधी फरार - राजस्थान न्यूज

हनुमानगढ़ के गोलूवाला थाना क्षेत्र में स्थित खुला बंदी जेल से एक बार फिर एक बंदी मौका पाकर फरार हो गया है. जिसको लेकर मुकदमा गोलूवाला पुलिस थाने में दर्ज करवाया दिया गया है.

hanumangarh news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, हनुमानगढ़ न्यूज
हनुमानगढ़ में बंदी शिविर से 302 का अपराधी फरार

By

Published : Oct 21, 2020, 6:44 PM IST

हनुमानगढ. जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र की श्रीकृष्ण गोशाला में स्थित खुला बंदी जेल में से फिर एक बंदी फरार हो गया है. जिसके बाद बंदी खिलाफ एक मुकदमा गोलूवाला पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया है. बता दें कि सजायाफ्ता पंजाब के मोगा जिले के सर्वजीत सिंह को उसके अच्छे आचरण के चलते बीकानेर जेल से 5 दिन पहले हनुमानगढ़ की गोलूवाला खुली जेल में भेजा गया था.

वहीं 20 अक्टूबर शाम को जब खुली जेल के प्रभारी ने कैदियों की हाजरी ली तो सर्वजीत गायब मिला. जिस पर जिला जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. साथ ही जिला जेल में तैनात हवलदार विकास सिंधी ने गोलूवाला थाने में इस बात का मुकदमा दर्ज करवाया है.

गोलूवाला थाने के एसआई बिशन सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 अक्टूबर को 302 के अपराध में सजा काट रहे कैदी को गोलूवाला खुला बंदी शिवर में लाया गया था जो फरार हो गया है.

पढ़ें:SPECIAL: विश्व प्रसिद्ध सिनेमाहॉल राजमंदिर अब तक लॉक, कर्मचारियों ने साझा की अपनी समस्याएं

वहीं पुलिस की ओर से फरार कैदी की तलाश जारी है. गौरतलब है कि इससे पहले भी इस खुली जेल से कत्ल जैसे अपराध में उम्र कैद की सजा काट रहे अपराधी भी फरार हो चुके हैं. साथ ही 3 साल पहले दो कैदी व 10 महीने पहले 20 जनवरी को भी धारा 302 में सजा काट रहा अपराधी फरार हो गया था. जिससे खुली बंदी शिविर की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details