हनुमानगढ़. जिले की सदर पुलिस रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है. जिस पर पुलिस ने विशेष टीम का गठन करते हुए चक 35 एसएसडब्ल्यू रोही सहजीपुरा में जसकरण सिंह उर्फ जस्सा के खेत में बनी ढाणी में छापा मारा.
जहां से पुलिस ने सदर और टाउन पुलिस थाना क्षेत्र के 3 युवकों सहित अवैध हथियार और हथियार बनाने के औजार जब्त किए. पुलिस को यहां से 1 एयर गन, खाली और जिंदा कारतूस, देसी पिस्तौल बनाने का सामान, ट्रिगर, हैम्पर, लोहे की कमाणी सहित कई औजार मिले. पकड़े गए अरोपितो की शिनाख्त जसकरण उर्फ जस्सा मुंदाड़िया निवासी, गुरदीप सिंह उर्फ हैप्पी निवासी फतेहगढ़, पुरुषोत्तम बास और गंगाजल उर्फ गंगला निवासी गंगागढ़ के रूप में हुई है.