हनुमानगढ़. बढ़ती बेरोजगारी के चलते युवक साम दाम दंड भेद हर तरीके से नौकरी पाने का प्रयास करते हैं. इसी बात का फायदा कुछ शातिर लोग उठाते है. इसी के चलते जो जमा पूंजी होती है वो भी युवक लुटा बैठते हैं. ऐसा ही एक ठगी का मामला भिरानी थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां तीन लोगों ने दो युवकों से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े 10 लाख रुपए की ठगी की और गायब हो गए. हलांकि भिरानी पुलिस की सतर्कता से तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
अनुसंधान अधिकारी साहब सिंह ने बताया कि भानगढ़ निवासी राजेश शर्मा ने 1 जनवरी 2020 को मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसमें उसने बताया था कि कुछ लोगों ने उसके और उसके दोस्त सचिन के साथ रेलवे में नौकरी लगवाने की एवज में साढ़े 10 लाख रुपए हड़प लिए और ना नौकरी लगवाई और ना ही रुपए वापस किए, जिस पर तीन आरोपियों रणधीर, तुषार और अनिल मूंड को गिरफ्तार किया गया है. जो दिल्ली, हरियाणा और उत्तरप्रदेश आदि राज्यों में ठगी का रैकेट चलाते है. इनसे कई बेरोजगार युवकों के दस्तावेज, एक तुषार नाम की जनरल मैनेजर की नेम प्लेट और 50 हजार रुपए नगद बरामद कर तीनों पर 420 और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों को तीन दिन की रिमांड लिया गया है.
पुलिस अधिकारी का कहना है कि तीनों से बाकी रकम बरामद करने और ये जानने का प्रयास किया जा रहा है कि इनके तार कहा-कहा और किस-किस से जुड़े हैं और इन्होंने और कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है.