हनुमानगढ़. जिले में पक्षियों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है. बुधवार को जिले में अलग-अलग स्थानों पर 15 राष्ट्रीय पक्षी मोर, 8 कौए सहित 24 पक्षियों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार गांव धानसिया की रोही में 3 मोर, 8 कौए और 1 अन्य पक्षी मृत मिला है. गांव बिसरासर रोही में और प्रेमपुरा ढाणी में 12 मोर मृत मिले हैं. पक्षियों की मौत की सूचना मिलते ही वन और पशुपालन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. नरेंद्र चाहर ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर पहुंचकर सरकार के निर्देशानुसार एवियन इनफ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) गाइडलाइन के अनुसार सभी मृत पक्षियों को डिस्पोजल कर दिया गया है. साथ ही आसपास के क्षेत्र में अलर्ट जारी कर आम लोगों की आवाजाही बंद करवा दी गई है.