हनुमानगढ़.जिले केटिब्बी थाना क्षेत्र के कुलचंद्र गांव में रविवार को पंचायत की जगह पर अतिक्रमण करने और गली बंद करने के खिलाफ गांव के 2 लोग एक टावर पर चढ़ गए. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
बता दें कि ग्राम पंचायत कुलचंद्र में कुछ समय पहले कुछ लोगों की ओर से कच्ची दीवार बनाकर गली को बंद कर दिया गया था. इसके शिकायत के बावजूद पुलिस और प्रशासन की ओर से गली नहीं खुलवाने के कारण वार्ड 5 के लोगों में काफी आक्रोश है. रविवार को स्थाई अतिक्रमण करने की नीयत से कथित अतिक्रमणकारियों ने उसी जगह पर पक्की दीवार बनाकर गली के रास्ते को बंद कर दिया.