राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने और गली बंद करने के खिलाफ टॉवर पर चढ़े ग्रामीण

हनुमानगढ़ के टिब्बी थाना क्षेत्र के कुलचंद्र गांव में रविवार को पंचायत की जगह पर अतिक्रमण करने और गली बंद करने के खिलाफ गांव के 2 लोग एक टावर पर चढ़ गए. दोनों लोग पिछले 4 घंटों से टावर पर चढ़े हुए हैं.

Case of encroachment in Hanumangarh,  Villagers climbed the tower in Hanumangarh
टॉवर पर चढ़े ग्रामीण

By

Published : Oct 25, 2020, 6:18 PM IST

हनुमानगढ़.जिले केटिब्बी थाना क्षेत्र के कुलचंद्र गांव में रविवार को पंचायत की जगह पर अतिक्रमण करने और गली बंद करने के खिलाफ गांव के 2 लोग एक टावर पर चढ़ गए. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

टॉवर पर चढ़े ग्रामीण

बता दें कि ग्राम पंचायत कुलचंद्र में कुछ समय पहले कुछ लोगों की ओर से कच्ची दीवार बनाकर गली को बंद कर दिया गया था. इसके शिकायत के बावजूद पुलिस और प्रशासन की ओर से गली नहीं खुलवाने के कारण वार्ड 5 के लोगों में काफी आक्रोश है. रविवार को स्थाई अतिक्रमण करने की नीयत से कथित अतिक्रमणकारियों ने उसी जगह पर पक्की दीवार बनाकर गली के रास्ते को बंद कर दिया.

पढ़ें-बानसूर में बदमाशों ने दिनदहाड़े की फायरिंग, इलाके में दहशत

इसके बाद मामले को लेकर सरपंच विनोद जाट ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. इससे वार्डवासियों में रोष पैदा हो गया और 2 व्यक्ति टावर पर चढ़ गए. इस दौरान उन्होंने सब इंस्पेक्टर पूर्ण सिंह का अतिक्रमणकारियों के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए. उनका कहना है कि 1 अक्टूबर से गली खुलवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अतिक्रमणकारियों के दबाव के कारण कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details