हनुमानगढ़.नोहर थाना क्षेत्र के बिरकाली गांव में 10 दिन पहले चार चोरों ने चोरी की नियत से रात में कृष्ण पूनिया नाम के व्यक्ति के घर धावा बोल दिया था. लेकिन शोर होने पर घर के मालिक पूनिया की नींद खुल गई और जब उन्होंने चोरों का विरोध किया तो चोर घर मालिक के ऊपर कैंची से हमला कर दिए थे. साथ ही एक लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे. वहीं हमले में गंभीर घायल हुए कृष्ण पूनिया को हरियाणा के एक हायर सेंटर में इलाज के लिए रेफर किया गया था.
इस चोरी और जानलेवा हमले की घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश फैल गया. उन्होंने पुलिस के खिलाफ चक्का जाम और धरना प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और घटना को अंजाम देने वाले गेंग के चार आरोपियों में से दो लोगों को 10 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया.