राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: जानलेवा हमला कर 1 लाख की लूट को अंजाम देने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार - nohar police station

हनुमानगढ़ में बीते कुछ दिनों पहले एक लाख रुपए की लूट और जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया था. हमले में व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया था. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन करने लगे. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

नोहर थाना पुलिस  बिरकाली गांव  चोरी की गैंग  जानलेवा हमला  shots fired  stolen gang  birkali village
जानलेवा हमले के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 25, 2020, 6:21 PM IST

हनुमानगढ़.नोहर थाना क्षेत्र के बिरकाली गांव में 10 दिन पहले चार चोरों ने चोरी की नियत से रात में कृष्ण पूनिया नाम के व्यक्ति के घर धावा बोल दिया था. लेकिन शोर होने पर घर के मालिक पूनिया की नींद खुल गई और जब उन्होंने चोरों का विरोध किया तो चोर घर मालिक के ऊपर कैंची से हमला कर दिए थे. साथ ही एक लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे. वहीं हमले में गंभीर घायल हुए कृष्ण पूनिया को हरियाणा के एक हायर सेंटर में इलाज के लिए रेफर किया गया था.

जानलेवा हमले के आरोपी गिरफ्तार

इस चोरी और जानलेवा हमले की घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश फैल गया. उन्होंने पुलिस के खिलाफ चक्का जाम और धरना प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और घटना को अंजाम देने वाले गेंग के चार आरोपियों में से दो लोगों को 10 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ेंःकोटा पुलिस ने 38 किलो गांजे के साथ युवक को गिरफ्तार किया

साथ ही नोहर सर्किल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चोरों की ये गैंग काफी खतरनाक है और पूछताछ में पता चला कि चारों ने पहले होटल में बैठकर शराब पी, खाना खाया और फिर चोरी की योजना बनाई. अब इनसे चोरी के पैसो की बरामदगी और दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details