हनुमानगढ़. जिले के रावतसर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अफीम तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रक मालिक को गिरफ्तार किया. साथ ही 10 लाख रुपए की अफीम भी जब्त की.
आईजी और जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा के निर्देशों पर नशे के खिलाफ जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शनिवार रात दो बजे रावतसर थाना प्रभारी अरुण चौधरी अपने पुलिस दल के साथ रावतसर-नोहर मार्ग पर जीवन नगर के नजदीक नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे.
पढ़ेंःपाली: सोजत में नाकाबंदी के दौरान कार से 40 किलो डोडा पोस्त बरामद, एक गिरफ्तार
इसी दौरान सीमेंट और दीवार पुट्टी के थैलों से लदे एक ट्रक को रोक कर जांच की गई तो, ट्रक के केबिन में बने एक बॉक्स से अफीम बरामद हुई. जिस पर ट्रक को जब्त कर अफीम सहित ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया. नोहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर पीलीबंगा पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.