राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षको ने खोला मोर्चा, नारे लगाते हुए कहा-सरकार ने की वादा खिलाफी - kota

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षक सड़क पर उतरे. शिक्षकों ने राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. साथ ही रैली निकालते हुए पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की....

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर धरने पर बैठे शिक्षक।

By

Published : Feb 2, 2019, 5:10 PM IST

कोटा. पुरानी पेंशन लागू करने व एनपीएस को हटाने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ महासंघ के बैनर तले शिक्षक सड़क पर उतरे. उन्होंने रैली निकालने के साथ ही कलक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया.

इससे पहले सभी शिक्षक पुराने जिला परिषद कार्यालय के सामने पहुंचे. यहां से वे नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट के बाहर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने सिर पर अपनी मांग पुरानी पेंशन लागू करो व एनपीएस हटाओ लिखी हुई कागज की टोपियां पहन रखी थी. कलक्ट्रेट के बाहर नारेबाजी करने के बाद सभी शिक्षक मुख्य गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान महासंघ के जिलाध्यक्ष हरीश उराडिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व शिक्षको से वादा किया था कि हम सत्ता में आए तो आप की मांग जरूर पूरी करेंगे .लेकिन जैसे ही कांग्रेस सरकार सत्ता में आई अपने वादे से मुकर गई . सरकार के मंत्री बयान देते हैं कि पुरानी पेंशन लागू करने की अभी हमारी कोई मंशा नही है.

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर धरने पर बैठे शिक्षक।

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details