विधायक के नाम पर अवैध वसूली... ट्रैक्टर चालक परेशान - officer
कोटा.जिले के सांगोद विधानसभा सीट से विधायक भरत सिंह के नाम का दुरुपयोग कर पातड़ा रॉयल्टी नाके पर ठेकेदारों के अवैध वसूली का मामला सामने आया है. ट्रैक्टर मालिकों और स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर सिंह ने अधिकारियों को उनके नाम से अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.
ट्रैक्टर चालक परेशान
वहीं पत्थर लेकर जा रहे हर ट्रैक्टर से 250 रूपए लिए जा रहे थे. जिनकी रसीद भी नहीं दी जा रही थी. इस दौरान भरत सिंह सीमलिया क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे.इस दौरान स्थानीय नागरिकों और ट्रैक्टर चालकों ने इसकी शिकायत उनसे की. इस बात को सुनकर भरत सिंह उखड़ गए. उन्होंने तुरंत अधिकारियों को फोन कर जमकर लताड़ा. साथ ही कहा कि रॉयल्टी ठेकेदार और उसके कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए.