वहीं अचानक बदले मौसम के चलते सड़कों पर सन्नाटा छा गया. लोग तेज हवाओं और बूंदाबांदी से खुद को बचाने के लिए जगह ढूंढने के जतन में लग गए.बूंदाबांदी के चलते मौसम फिर सर्द हो गया और लोग घरों में दुबक गए.
बांसवाड़ा में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी... फिर लौटी सर्दी - RAIN
बांसवाड़ा. पिछले तीन-चार दिन से गर्मी बढ़ने के बाद मंगलवार शाम मौसम ने एक बार फिर पलटा खाया। अचानक तेज हवा चलने लगी. देखते ही देखते बूंदाबांदी शुरू हो गई. कई घरों और दुकानों के टीन टप्पर तक उड़ गए.
तेज हवाओं के चलते शहर का बिजली आपूर्ति तंत्र भी गड़बड़ा गया. शहर के अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल हो गई. गली मौहल्ले ही नहीं शहर के प्रमुख सड़क मार्ग भी अंधेरे में डूब गए. वहीं तेज हवाओं का दौर करीब 15 मिनट तक रहा. लेकिन शहर की रोशनी पर इसका असर करीब 1 घंटे तक रहा. लोग घरों में दुबके रहे. वहीं करीब 9:00 बजे तक शहर की बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई.