डूंगरपुर .जिले के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अमित सहलोत के सानिध्य में हेल्प लाईन पोस्टर का विमोचन किया गया. इस दौरान अमित सहलोत ने कहा कि जनजाति क्षेत्र डूंगरपुर में दिनों-दिन बढ़ती आत्महत्या की घटनाएं चिंताजनक है. ये घटनाएं हमारे समाज को व्यथित करने वाली और युवा पीढ़ी को भटकाने वाली है.
इस पर प्रभावी ढ़ंग से कार्य करते हुए जल्द रोक न लगी तो इसके परिणाम समाज के लिए और भी भयावह होंगे. इस दिशा में हृदय संस्थान की यह पहल जरूर कारगर सिद्ध होगी. इस कार्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से हृदय संस्थान को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा.
हेल्पलाइन नम्बर की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए संस्थान अध्यक्ष बीके भारतीय ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति के मन में आत्महत्या या खुदकुशी के विचार आ रहे हैं, तो उसे किसी करीबी व्यक्ति के साथ मन की बात साझा करनी चाहिए. या फिर हेल्पलाइन या प्रोफेशनल काउंसलर या मनोचिकित्सक से बात करनी चाहिए, लेकिन जनजाति क्षेत्र में जानकारी और सुविधा के अभाव में लोग सही मार्ग का चुनाव करने के बजाय आत्महत्या का रास्ता अपनाते है.