डूंगरपुर. सागवाड़ा थाना पुलिस ने प्रेमिका की चाकू से हमला कर हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने प्रेमिका के साथ चलने से मना करने पर चाकू से हमला कर दिया था. वहीं उदयपुर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
सागवाड़ा डीएसपी विक्रमसिंह ने बताया कि हानेला निवासी अंजना (22) पत्नी पप्पू परमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया कि 2 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे वह और उसकी ननद अनिता दोनों घर पर थे. सास और ससुर बीमार होने के चलते इलाज के लिए उदयपुर गए थे. इस दौरान हितेश पुत्र जगजी रोत निवासी वरदा उनके घर आया. हितेष और उसकी ननद अनिता के रिश्ते को लेकर बातचीत चल रही थी. हितेष ने घर आकर अनिता को साथ चलने के लिए कहा. अनिता ने माता-पिता के घर पर नहीं होने से साथ चलने से मना कर दिया. इससे हितेश बेहद नाराज हो गया और अनिता को मारने के लिए दौड़ा. अनिता ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन हितेष ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और चाकू मार दिया.