राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फायरिंग से युवक की मौत के मामले में 4 दोस्त गिरफ्तार

डूंगरपुर के आसपुर थाना क्षेत्र में फायरिंग में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके चार दोस्तों को गिरफ्तार किया (Four friends arrested in murder of youth) है. मृतक की चचेरी बहन ने अपनी रिपोर्ट में चारों पर हत्या करने का आरोप लगाया था.

Youth shot dead in firing in Dungarpur, four of his friends arrested
फायरिंग से युवक की मौत के मामले में 4 दोस्त गिरफ्तार

By

Published : Dec 24, 2022, 11:07 PM IST

डूंगरपुर. जिले की आसपुर थाना पुलिस ने खेड़ा सामोर गांव में फायरिंग के दौरान युवक की मौत के मामले में मृतक के चार दोस्तों को गिरफ्तार किया (Four friends arrested in murder of youth) है. सुअर का शिकार करते समय टोपीदार बंदूक से हुए फायर से युवक की मौत हो गई थी. मृतक की चचेरी बहन ने चारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था.

आसपुर थाने के थानाधिकारी सवाई सिंह सोढा ने बताया कि 21 दिसंबर को खेड़ा समोर गांव में सूअर के शिकार के लिए फायरिंग की घटना हुई थी. मामले में चचेरी बहन सपना (17) पुत्री शांतिलाल डिंडोर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. सपना ने बताया था कि उस दिन उसका भाई अरविंद (22) पुत्र रमेश डिंडोर घर में सोया हुआ था. गांव के ही रहने वाले अरविंद पुत्र हीरा ननोमा, अर्जुन पुत्र छगन और मुकेश पुत्र धुला एक बाइक लेकर उसके घर आए. सोए हुए भाई को उठाया और अपने साथ लेकर चले गए थे. थोड़ी देर बाद उसका भाई और अरविंद ननोमा वापस घर आए. अरविंद के हाथ में 2 बंदूके थीं और वापस चले गए.

पढ़ें:भीलवाड़ा में फायरिंग, एक युवक की मौत...48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

इसके बाद देर शाम तक उसका भाई घर नहीं आया. लेकिन शाम को फायरिंग में अरविंद की मौत की सूचना मिली. आसपुर सीआई सवाई सिंह ने बताया कि चचेरी बहन सपना की रिपोर्ट पर अरविंद, अर्जुन, मुकेश, हिमांशु उर्फ राज के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था. इधर मामले में अनुसंधान करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि शिकार करने गए युवकों ने खेतों में एक वीडियो भी बनाया था. ये वीडियो उसके मृत भाई अरविंद डिंडोर के इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट किया गया था. वीडियो में अर्जुन और मुकेश दोनों दिखाई दे रहे थे. अर्जुन ने हाथ में एक बंदूक भी पकड़ी हुई थी और पगडंडी पर चल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details