डूंगरपुर. जिले की आसपुर थाना पुलिस ने खेड़ा सामोर गांव में फायरिंग के दौरान युवक की मौत के मामले में मृतक के चार दोस्तों को गिरफ्तार किया (Four friends arrested in murder of youth) है. सुअर का शिकार करते समय टोपीदार बंदूक से हुए फायर से युवक की मौत हो गई थी. मृतक की चचेरी बहन ने चारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था.
आसपुर थाने के थानाधिकारी सवाई सिंह सोढा ने बताया कि 21 दिसंबर को खेड़ा समोर गांव में सूअर के शिकार के लिए फायरिंग की घटना हुई थी. मामले में चचेरी बहन सपना (17) पुत्री शांतिलाल डिंडोर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. सपना ने बताया था कि उस दिन उसका भाई अरविंद (22) पुत्र रमेश डिंडोर घर में सोया हुआ था. गांव के ही रहने वाले अरविंद पुत्र हीरा ननोमा, अर्जुन पुत्र छगन और मुकेश पुत्र धुला एक बाइक लेकर उसके घर आए. सोए हुए भाई को उठाया और अपने साथ लेकर चले गए थे. थोड़ी देर बाद उसका भाई और अरविंद ननोमा वापस घर आए. अरविंद के हाथ में 2 बंदूके थीं और वापस चले गए.