डूंगरपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. इसी के तहत शनिवार को नेहरू युवा केंद्र की ओर से युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि युवा संसद में समाज सेवी आशीष पंड्या की ओर से कैच द रेन कार्यक्रम के तहत पानी की उपयोगिता तथा फ्लोराइड से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा के पानी को बचाने पर भी चर्चा की गई.
पढ़ें-डूंगरपुर: 60 लाख रुपये का पान मसाला लूट मामले में 2 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
कार्यक्रम के दौरान कैच द रेन कार्यक्रम के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें कई युवाओं ने हिस्सा लिया, जिसमें विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मनरेगा योजना, ग्राम पंचायत और ग्रामीण समुदाय के साथ मिलकर युवा किस प्रकार जल संरक्षण का कार्य कर सकते हैं इस पर भी चर्चा की गई.
इस अवसर पर युवाओं को समाजसेवा के क्षेत्र में आगे आकर पीड़ित वर्ग के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया. वहीं युवाओं को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्रहित में कार्य करने का भी आव्हान किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा वर्ग ने हिस्सा लिया.