राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में युवक की धारदार हथियार से हत्या, वारदात के बाद गांव में पुलिस तैनात - राजस्थान न्यूज

डूंगरपुर में एक युवक की हत्या (Youth murdered in Dungarpur) कर दी गई. वारदात से आक्रोशित लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. स्थिति तनावपूर्ण देखकर चुंडावाड़ा गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.

murder in Dungarpur, Dungarpur hindi news
डूंगरपुर में युवक की हत्या

By

Published : Aug 3, 2021, 10:50 PM IST

डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक युवक की सरेराह धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई. करीब 5 हमलवारों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. वहीं गंभीर लहूलुहान युवक को बिछीवाड़ा अस्पताल लेकर पंहुचे लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.

वारदात के बाद गांव के तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है और आक्रोशित लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. हत्या की सनसनीखेज वारदात जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के चुंडावाड़ा गांव में मंगलवार देर शाम को हुई. बताया जा रहा है कि चुंडावाड़ा निवासी मुकेश मीणा होटल की ओर जा रहा था कि उसी दरम्यान करीब 5 बदमाशों ने उस पर लट्ठ और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. मुकेश पर ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही ढेर हो गया. वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें.चित्तौड़गढ़ पुलिस ने दबोचे 4 शातिर बदमाश, 10 से ज्यादा लूट, 23 चोरियां कबूली

वहीं वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए. गंभीर घायल मुकेश को बिछीवाड़ा अस्पताल लेकर पंहुचे लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान मौके पर पंहुचे और घटना की जानकारी ली. वहीं पुलिस हमलावरों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है लेकिन यह वारदात पुरानी रंजिश को लेकर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details