डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के पांतली गांव में बीती रात एक घोड़ेवाले युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि करीब 10 हमलावरों ने युवक पर धारदार हथियार, लट्ठ से हमला कर दिया. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में परिजन युवक को अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना को लेकर छानबीन करते हुए 8 आरोपियों को पकड़ा है. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है
दोवड़ा थानाधिकारी हेमंत चौहान ने बताया कि रविवार रात के समय सूचना मिली की पांतली निवासी विक्रम सिंह (40) पुत्र सूर्य सिंह चुंडावत राजपूत घोड़ेवाला घर की ओर जा रहा था. गेहूंवाड़ा से पांतली रोड पर नीलकंठ महादेव मंदिर के पास पहले से कुछ युवक खड़े थे. विक्रम सिंह के वहां पहुंचते ही दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि वहां खड़े युवकों ने विक्रम सिंह पर हमला कर दिया और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी.
पढ़ें :राजस्थान में हैवानियत की हद, 8 साल की नाबालिग से रेप के बाद किए 10 टुकड़े
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कुदाली से विक्रम सिंह के सिर पर वार किया, जिसकी वजह से वह लहुलूहान होकर गिर गया. आरोपी उसको गंभीर हालत में छोड़कर भाग गए. थाना अधिकारी ने बताया कि वहां से गुजर रहे लोगों ने विक्रम सिंह को घायल हालात में देखकर उसके परिजनों को सूचना दी. इस पर परिवार के लोग उसे गंभीर हालत में डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचे. डूंगरपुर अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. शव को अस्पताल के मोर्चरी में शिफ्ट करवाया.
पढ़ें :Dholpur Crime News : मूक बधिर महिला के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
थानाधिकारी हेमंत चौहान ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जांच के दौरान पुलिस को हत्या का शक हुआ, जिस पर पुलिस ने छानबीन शुरू की. इस दौरान पुलिस ने गांव के ही 8 आरोपियों को डिटेन किया है. पुलिस इन सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस हत्या की असली वजह का पता करने का प्रयास कर रही है. थानाधिकारी ने बताया कि सोमवार को परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.