राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : नाले में बहने से युवक की मौत - डूंगरपुर में हादसा

डूंगरपुर के दोवड़ा थाना क्षेत्र के करेलिया गांव में एक व्यक्ति नाले में बहकर खाई में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार सवजी कलासुआ निवासी सवगढ गांव कुछ सामान लेके नाला पार कर रहा था उसी वक्त यह हादसा हो गया.

युवक की नाले में डूबने से मौत

By

Published : Aug 16, 2019, 2:23 PM IST

डूंगरपुर. दोवड़ा थाना क्षेत्र के करेलिया गांव में नाले में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार सवजी कलासुआ उम्र 45 वर्ष निवासी सवगढ गांव में सामान लेने के लिए गया और इसके बाद पैदल-पैदल ही वापस घर लौट रहा था. करेलिया के बीच आने वाले नाले को पार करते समय वह तेज पानी के बहाव में बह गया और एक खाई में जा गिरा. कुछ ही दूरी पर देख रहे लोग दौड़कर पंहुचे लेकिन तब तक डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद लोगों ने शव को नाले से बाहर निकाला.

युवक की नाले में डूबने से मौत

सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची. घटना स्थल का मौका मुआयना किया. इसके बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक सवजी की दो बहनें है. वे राखी के दिन भाई के घर नहीं आ सकी थी. लेकिन अगले दो दिन बाद बहने राखी बांधने आती और उनके लिए ही खाने पीने का सामान लेने गया था, लौटते समय यह हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें- कोटा में बाढ़...प्रशासन ने नहीं की पर्याप्त व्यवस्थाएं, दौरा करने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष बिरला

बहनों के पास भाई की मौत की खबर पंहुचते ही माहौल गमगीन हो गया. वहीं पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details