डूंगरपुर. दोवड़ा थाना क्षेत्र के करेलिया गांव में नाले में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार सवजी कलासुआ उम्र 45 वर्ष निवासी सवगढ गांव में सामान लेने के लिए गया और इसके बाद पैदल-पैदल ही वापस घर लौट रहा था. करेलिया के बीच आने वाले नाले को पार करते समय वह तेज पानी के बहाव में बह गया और एक खाई में जा गिरा. कुछ ही दूरी पर देख रहे लोग दौड़कर पंहुचे लेकिन तब तक डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद लोगों ने शव को नाले से बाहर निकाला.
सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची. घटना स्थल का मौका मुआयना किया. इसके बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक सवजी की दो बहनें है. वे राखी के दिन भाई के घर नहीं आ सकी थी. लेकिन अगले दो दिन बाद बहने राखी बांधने आती और उनके लिए ही खाने पीने का सामान लेने गया था, लौटते समय यह हादसा हो गया.