डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के पाडली गुजरेश्वर में नदी किनारे 3 अज्ञात बदमाशों ने युवक की चाकू घोप कर हत्या कर दी. वहीं उसके साथी पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग रखी है.
धम्बोला थानान्तर्गत झोथरी चौकी प्रभारी अरुण खांट ने बताया कि 30 वर्षीय मणिलाल और उसके भाई का साला दादू दोनों बाइक से सीमलवाड़ा से लौट रहे थे. लौटते समय रास्ते में नदी किनारे तीन अज्ञात बदमाशों ने उनका सामान लूटने की नीयत से दादू पर बोतल से हमला कर दिया, जिससे उसका कान कट गया और लहूलुहान होकर वहीं नीचे गिर गया. वहीं अचानक हुए इस हमले को देखकर दादू ने खेतों में छुपकर जान बचाई.