डूंगरपुर. जिले के सागवाडा थाना क्षेत्र के तोरनिया गांव में एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई. परिजन झाड़फूंक के ही चक्कर में लगे रहे. युवक की ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर सागवाड़ा हॉस्पिटल लेकर गए जहां इलाज के दौरान युवन ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत से घर में मातम छा गया.
डूंगरपुर में युवक को सांप ने काटा, परिजन कराते रहे झाड़फूंक...गई जान - सर्पदंश से युवक की मौत
जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के तोरनिया गांव में एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई. बापूलाल के नाम की तबीयत खराब होने पर परिवार के लोग गांव के एक भोपा के पास लेकर गए. लेकिन हालत और बिगड़ती गई और फिर युवक ने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने अनुसार बापूलाल पुत्र हकरा रोत (22) निवासी तोरनिया को गुरुवार सुबह करीब 5 बजे गर्दन पर सांप ने डस लिया. इससे बापूलाल की तबीयत बिगड़ गई. बापूलाल की तबीयत खराब होने पर परिवार के लोग गांव के एक भोपा के पास लेकर गए. भोपा बापूलाल पर झाड़फूंक करता रहा लेकिन उसकी तबीयत ठीक होने की बजाय बिगड़ती चली गई.
ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर भोपा ने हाथ खड़े कर दिए. इसके बाद परिवार के लोग उसे सागवाड़ा हॉस्पिटल ले गए लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.