डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के सतीरामपुर गांव में आम के पेड़ पर चढ़े एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. इसके बाद गांव में सनसनी फैल और लोग एकत्रित हो गए. वहीं युवक की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया.
जानकारी के अनुसार चिराग कोटेड (15) शुक्रवार सुबह घर से कुछ ही दूरी पर बकरियां चराने गया था. इस दौरान वह एक आम के पेड़ पर चढ़ गया. जिसके बाद युवक पेड़ के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में आ गया और करंट लगने से नीचे गिर पड़ा. इससे उसे गंभीर चोटें भी आई. इसके बाद उसके साथ मौजूद बहन अंजली आवाज लगाते हुए दौड़कर घर पहुंची और पिता को घटना के बारे में बताया.