राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में करंट लगने से 15 साल के छात्र की मौत - etv bharat hindi news

डूंगरपुर जिले के सतीरामपुर गांव में शुक्रवार को एक किशोर की करंट लगने से मौत हो गई. किशोर गांव के ही एक आम के पेड़ पर चढ़ गया. जिसके बाद युवक पेड़ के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में आ गया और करंट लगने से नीचे गिर पड़ा.

करंट से मौत, डूंगरपुर न्यूज, dungarpur news, Death by current
युवक की करंट लगने से मौत

By

Published : Jun 26, 2020, 5:41 PM IST

डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के सतीरामपुर गांव में आम के पेड़ पर चढ़े एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. इसके बाद गांव में सनसनी फैल और लोग एकत्रित हो गए. वहीं युवक की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया.

जानकारी के अनुसार चिराग कोटेड (15) शुक्रवार सुबह घर से कुछ ही दूरी पर बकरियां चराने गया था. इस दौरान वह एक आम के पेड़ पर चढ़ गया. जिसके बाद युवक पेड़ के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में आ गया और करंट लगने से नीचे गिर पड़ा. इससे उसे गंभीर चोटें भी आई. इसके बाद उसके साथ मौजूद बहन अंजली आवाज लगाते हुए दौड़कर घर पहुंची और पिता को घटना के बारे में बताया.

युवक की करंट लगने से मौत

पढ़ेंःबूंदी : करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

घटना के बाद मौके पर लोग एकत्रित हो गए और उसे गंभीर हालत में डूंगरपुर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. किशोर की मौत से परिवार में मातम छा गया. वहीं मृतक के शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया. इधर, सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details