राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Youth Falls to Death : दादा को टिफिन देने गया पोता हॉस्टल की दूसरी मंजिल से गिरा, मौत - Rajasthan Hindi news

डूंगरपुर में दादा को हॉस्टल में टिफिन देने गए पोते की दूसरी मंजिल से नीचे गिरकर मौत (Youth falls to death) हो गई. बताया जा रहा है कि युवक का पैर फिसल गया, जिसके कारण हादसा हो गया.

Youth falls from Hostel in Dungarpur
हॉस्टल की छत से गिरकर युवक की मौत

By

Published : May 3, 2023, 12:49 PM IST

डूंगरपुर. चौरासी थाना क्षेत्र के रोड़ा किकेला फला में एक 19 साल के युवक की छात्रावास की दूसरी मंजिल की छत से नीचे गिरने से मौत हो गई. युवक मंगलवार शाम को अपने दादा को हॉस्टल में टिफिन देने गया था. वह घूमने हुए छत पर चला गया और ये हादसा हो गया. शव का डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

चौरासी थाना हेड कांस्टेबल ईश्वरलाल ने बताया कि सूरजमल रोत की ओर से रिपोर्ट दी गई है. इसमें बताया कि उसके पिता जादू रोत रोड़ा पंचायत में स्थित हॉस्टल में चौकीदार और रसोई का काम करते हैं. मंगलवार शाम के समय उसका बेटा सुनील रोत (19) अपने दादा जादू रोत को टिफिन देने गया था. इसी दौरान वह होस्टल के दूसरी मंजिल की छत पर चढ़ गया. कुछ देर बाद ही वह छत से नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर और शरीर पर कई जगह चोटे आईं.

ये भी पढ़ें. Road Accident in Dungarpur: दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर, 1 की मौत

एग्रीकल्चर की कर रहा था पढ़ाई : थानाधिकारी ने बताया कि गंभीर हालत में उसे डूंगरपुर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर चौरासी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. रोड़ा पंचायत के सरपंच रामचंद्र रोत समेत कई लोग भी मौके पर पहुंच गए. बुधवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. सुनील एग्रीकल्चर कॉलेज में पढ़ाई करता था. वह दो भाइयों में छोटा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details