डूंगरपुर. यूथ कांग्रेस ने भारतीय ट्राइबल पार्टी के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है. यूथ कांग्रेस ने बीटीपी नेताओं और विधायकों पर आदिवासी क्षेत्र में आदिवासी संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने और लोगों में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है.
बीटीपी के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन मामले को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. जिले में पिछले कुछ दिनों से बीटीपी कार्यकर्ता डूंगरपुर के एकमात्र कांग्रेस विधायक और यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी को लेकर कार्यकर्ताओं ने बीटीपी के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है.
पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चूरू में लगा कर्फ्यू...वमानना पर सख्त कार्रवाई
यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राकेश अहारी ने बताया कि बीटीपी के विधायक राजकुमार रोत, रामप्रसाद डिंडोर और प्रदेश अध्यक्ष वेलाराम घोघरा आदिवासियों की पुरातनकाल से चली आ रही संस्कृति, त्योहार और धार्मिक कार्यक्रम में बदलाव के लिए लोगों को उकसाने का काम कर रहे हैं.
पढ़ेंः डूंगरपुर: डीएसटी ने 2 लग्जरी कारों से पकड़ी 2.50 लाख की अवैध शराब, 4 तस्कर गिरफ्तार
अहारी ने बताया कि बीटीपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से आदिवासी संस्कृति में अभिवादन के पुराने शब्दों को छोड़कर अभिवादन के लिए 'जय जोहार' शब्द इस्तेमाल करने का दबाव बनाया जा रहा है. जिससे आदिवासी समाज में विसंगतियां पैदा हो रही हैं. कार्यकर्ताओं ने राज्यापल से ज्ञापन के माध्यम से इन गतिविधियों पर तुरंत अंकुश लगाने की मांग की है.