डूंगरपुर.जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में बांसवाड़ा रोड पर माही पुल से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक के आत्महत्या के कारणों को लेकर खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
पढ़ेंःसैनिक सम्मान में की गई हर्ष फायरिंग के दौरान 1 बच्चे की मौत, एक गंभीर घायल
सागवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के वगेरी डूंगरा फला निवासी पंकज मीणा ने बांसवाड़ा रोड पर स्थित माही नदी के पुल से नीचे कूद गया. इससे नदी के पत्थरों पर गिरने से उसके सिर और शरीर और कई जगह चोंटे आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए.