डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में भेहणा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के स्टैंड पर एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए. कनबा चौकी प्रभारी पोपटलाल ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि भेहणा रेलवे स्टेशन पर एक युवक का शव फंदे पर लटका हुआ है. घटना की सूचना पर मौके पर जाकर देखा तो शव लटका हुआ था.
Suicide Case in Dungarpur: भेहणा रेलवे स्टेशन पर फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक - Rajasthan hindi news
डूंगरपुर में भेहणा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- Man commits Suicide in Barmer: मृतक के परिजन धरने पर बैठे, जातीय पंच पर परेशान करने का आरोप
घटना की सूचना पर रेलवे पुलिस के अधिकारी भी पहुंच गए. घटना पर बड़ी संख्या में गांव के लोग भी एकत्रित हो गए. युवक की तलाशी में उसके पास एक बाइक की आरसी और आधार कार्ड मिला है, जिस पर उसका नाम बाबूसिंह सिकरी (27) लिखा हुआ है. पुलिस उसके पता के आधार पर उसके परिजनों की तलाश कर रही है. वहीं, शव अभी भी भेहणा रेलवे स्टेशन पर ही लटका हुआ है. उदयपुर से रेलवे पुलिस अधिकारियों के आने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा जाएगा. इसके बाद शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखा जाएगा. परिजनों के आने के बाद ही शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.