डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के थाणा रेड़ा फला में आपसी कहासुनी में एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला (Youth attacked with knife in Dungarpur) कर दिया. चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल युवक की डूंगरपुर अस्प्ताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे.
दरअसल, थाणा गांव के रहने वाले राकेश अहारी उम्र 22 वर्ष कल रविवार रात को खाना खाने के बाद घर के आंगन में घूम रहा था. उसी दौरान पुराने झगड़े को लेकर ममेरा भाई वीरमल गमेती चाकू लेकर आया और राकेश पर हमला (Youth attacked with knife in Dungarpur) कर दिया. चाकू राकेश के पेट पर लगी जिससे वो लहूलुहान होकर वहीं गिर गयाय हमले के बाद आरोपी वीरमल मौके से भाग गया.