राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: जमीन विवाद में युवक की धारदार हथियारों से निर्मम हत्या, हिरासत में 3 आरोपी - डूंगरपुर न्यूज

डूंगरपुर के निठाउवा थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव में जमीनी विवाद के चलते एक बाइक सवार की धारदार हथियार से निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. बाइक से लौटते युवक को घेरकर उसके गांव के लोगों ने हत्या कर दी.

Dungarpur news, डूंगरपुर युवक की हत्या
डूंगरपुर में युवक की धारदार हथियारों से हत्या

By

Published : Feb 22, 2021, 11:06 AM IST

डूंगरपुर. जिले के निठाउवा थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव में जमीनी विवाद के चलते एक बाइक सवार की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. वारदात में 6 आरोपियों को नामजद किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

जमीन विवाद में युवक की धारदार हथियारों से निर्मम हत्या

दरअसल, निठाउवा थाना क्षेत्र के देवपुरा निवासी खेमराज मीणा अपनी बुआ के घर से अपने घर बाइक पर लौट रहा था. रास्ते में उसके गांव के ही गणेश सहित उसके 6 साथियों ने उसे घेरकर धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी. वारदात इतनी खौफजदा थी कि सड़क पर करीब 20 फीट तक खून से लथपथ हो गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ेंःएक युवक को बचाने के लिए 15 KM तक दौड़ती रही राजस्थान पुलिस, जानें आगे की कहानी

वहीं, वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. सूचना पर परिजन और निठाउवा थाना पुलिस भी मौके पर पंहुची, लेकिन शव की हालत देखकर परिजनों ने मौके से हटाने से इनकार करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. विवाद बढ़ता देख आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया. एडिशनल एसपी अशोक मीणा भी मौके पर पंहुचे और समझाइश के बाद शव को उठवाया गया. वारदात में 6 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं, 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details