डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में धुवालिया मोड़ के पास एक सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया. जिसके बाद घायल युवक को उदयपुर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद परिवार में गमगीन माहौल हो गया.
सड़क हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम...परिवार में पसरा मातम - rajasthan
डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. बता दें कि अस्पाल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत के बाद से ही परिवार में मातम पसरा है.
पुलिस के अनुसार 2 जुलाई को अक्षय कुमार रोत उम्र 22 वर्ष निवासी सरकण कोपचा अपने मामा के घर देवल गया था. इसके बाद शाम के समय मोटरसाइकिल से वापस लौट रहा था कि धुवालिया मोड़ के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रही स्कूटी से टक्कर हो गई. हादसे में अक्षय कुमार रोत गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे उदयपुर रैफर कर दिया था.
बुधवार देर रात को इलाज के दौरान अक्षय कुमार रोत ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन शव को डूंगरपुर अस्पताल के मुर्दाघर लेकर पहुंचे. यहां स्कूटी चालक के खिलाफ गफलत लापरवाही से चलाने और एक्सीडेंट करने का केस दर्ज करवाया है. बताया जाता है कि इस हादसे में स्कूटी सवार तीन युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस मामले में जांच कर रही है.