राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: लट्ठ से हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, मामला दर्ज - Dungarpur Police News

डूंगरपुर में धुलंडी के दिन लट्ठ से हमले में घायल युवक की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Youth dies in Dungarpur,  Dungarpur Police News
युवक की इलाज के दौरान मौत

By

Published : Apr 1, 2021, 4:41 PM IST

डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के आसेला गांव में धुलंडी के दिन लट्ठ के हमले में घायल युवक की 3 दिन बाद मौत हो गई. घायल ने डूंगरपुर शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

युवक की इलाज के दौरान मौत

पढ़ें- डूंगरपुर: थ्रेसर में सिर फंसने से युवक की दर्दनाक मौत

सदर थाना पुलिस के अनुसार आसेला गांव निवासी प्रभुलाल 29 मार्च को धुलंडी के दिन दुकान पर कुछ सामान लेने गया था. इस दौरान गांव के ही धनपाल नाम के व्यक्ति ने उसके सिर पर लट्ठ से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. हमले में प्रभुलाल लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बाद परिजन उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद परिजनों ने घायल प्रभुलाल को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान गुरुवार को प्रभुलाल ने दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. मामले में पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी धनपाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details