डूंगरपुर.जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के आसियावाव जंगल में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है, फिलहाल मौत के कारणों को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है.
युवक ने लगाई जंगल में फांसी प्राप्त जानकारी के अनुसार बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के असियावाव निवासी वीरेंद्र कटारा उम्र 22 साल रविवार को अपने घर पर अकेला था. पिता मजदूरी करने गए थे. शाम को पिता वापस घर लौटे तो बेटा नहीं था, जिसके बाद पिता ने अपने बेटे की तलाश शुरू कर दी.
इस दौरान गांव के जंगल में ही एक पेड़ से चुनरी का फंदा लगाकर वीरेंद्र लटका हुआ मिला. घटना की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए. सूचना पर बिछीवाड़ा थाने से एएसआई तेज सिंह मय जाब्ता मौके पर पंहुचे और घटना की घटना ली. इसके बाद शव को फंदे से नीचे उतारा.
पढ़ें-डूंगरपुर: लूटपाट मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध
मौका पंचनामा तैयार करने के बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया. मामले को लेकर परिजनों ने किसी भी तरह का संदेह होने से इंकार कर दिया. जिस पर पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है, लेकिन मौत के कारणों का अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस मामले में मौत कब कारणों को लेकर जांच कर रही है.