राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में युवक-युवती फांसी के फंदे से लटके मिले, अस्पताल ले जाते समय युवती ने तोड़ा दम - डूंगरपुर न्यूज

डूंगरपुर के धम्बोला थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव में युवक और युवती ने घर में फांसी लगा ली. युवती की अस्पताल ले जाते समय ही मौत हो गई, जबकि युवक का सीमलवाड़ा अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक फांसी लगाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

young man and woman found hanging
फांसी के फंदे पर लटके मिले युवक-युवती को अस्पताल में करवाया भर्ती

By

Published : Mar 19, 2020, 7:12 PM IST

डूंगरपुर.धम्बोला थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव में युवक-युवती ने युवक के घर में फांसी लगा ली. जिससे युवती की अस्पताल ले जाते समय ही मौत हो गई. जबकि युवक का सीमलवाड़ा अस्पताल में उपचार जारी है.

पुलिस के अनुसार देवपुरा गांव निवासी शिवलाल डामोर की सगाई सालभर पहले वक्तापुर निवासी भारती डामोर से हुई थी. भारती डामोर दो दिन पहले शिवलाल के घर आई हुई थी. वहीं शिवलाल के पिता गुजरात के मोडासा मजदूरी पर गए थे. मां खेत पर काम करने के लिए गई थी.

फांसी के फंदे पर लटके मिले युवक-युवती को अस्पताल में करवाया भर्ती

इस दौरान शिवलाल और भारती दोनों ही घर पर अकेले थे. पीछे से शिवलाल और भारती ने घर में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर लटक गए. इधर किसी काम से पड़ोसी युवक ने घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. पड़ोसी ने मामले की जानकारी शिवलाल की मां को खेत पर जाकर दी.

यह भी पढ़ें-डूंगरपुर: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, घेराबंदी कर पकड़ी 20 लाख की अवैध शराब

वहीं ग्रामीणों ने घर के केलु हटाकर देखा तो शिवलाल और भारती दोनों फंदे पर लटके हुए थे. इस बीच दोनों की सांसे भी चल रही थी. परिजन दोनों को सीमलवाड़ा अस्पताल ले जा रहे थे कि भारती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं सीमलवाड़ा अस्पताल पंहुचने पर डॉक्टरों ने भी भारती को मृत घोषित कर दिया. वहीं शिवलाल का उपचार जारी है. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल दोनों के एक साथ फांसी का फंदा लगाने के पीछे कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details